देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है सभी राज्यों से कोविड-19 के रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में सरकार द्वारा लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए सभी तरह के एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज देशभर से डेढ़ लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं जबकि एक्टिव केस का आंकड़ा 5.90 लाख के पार हो गया है अब हर तरफ सिर्फ एक ही सवाल है कि क्या होगा यदि कोरोना बेकाबू हो गया क्या एक बार फिर लॉकडाउन लगेगा क्या एक बार फिर लोगों को सब काम धंधा छोड़कर घरों में कैद होना पड़ेगा

इस मुद्दे पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन का बयान आया है सौम्या स्वामीनाथन का साफ कहना है कि लॉकडाउन समाधान नहीं है उनके मुताबिक कोरोना संक्रमण और इसके अलग-अलग वेरिएंट्स को लेकर अब दुनिया में समझ पैदा हो गई है वैज्ञानिकों को पता है कि इस बीमारी का सामना कैसे करना है

लोग भी जागरूक हुए हैं इस कारण लॉकडाउन नहीं लगना चाहिए आपको बता दे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ किया है दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा उन्होंने कहा कि राजधानी में कोविड की स्थिति काफी खराब है मगर लॉकडाउन की मंशा नहीं है

केजरीवाल ने कहा कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि लॉकडाउन लगेगा हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते लॉकडाउन नहीं लगेगा अगर आप मास्क पहनोगे जरूरत न पड़े तो घर से बाहर न ही निकलो अभी थोड़े दिन
