भारत में कोरोना के बीते 24 घंटे में 179723 नए मामले सामने आए हैं इस दौरान 46569 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से रविवार को 146 लोगों की मौत हो गई है

देश में कोराना के कुल मामले 35707727 हो गए हैं वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 723619 हो गए हैं कोरोना से अब तक 34500172 लोग रिकवर हो चुके हैं वहीं अब तक 483936 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी रेट बढ़कर 13.29 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर बढ़कर 7.92 फीसद हो गई है

आपको बता दे रविवार को कोरोना के मामलों में शनिवार के मुकाबले बड़ा इजाफा देखा गया है शनिवार के मुकाबले 12.6 फीसद केस बढ़े हैं शनिवार को कुल 159632 नए मामले सामने आए थे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 1352717 सैंपल टेस्ट किए गए

कल तक कुल 691575352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं आपको बता दे देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4033 हो गई है ओमिक्रोन के 4033 मरीजों में से 1552 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं

ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले 1216 महाराष्ट्र में हैं वहीं राजस्थान इस लिस्ट में दिल्ली से आगे हो गया है राजस्थान में ओमिक्रोन के 529 और दिल्ली में 513 मरीज हैं
