यूपी चुनाव से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ के बाद तीन और विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है कानपुर देहात से भाजपा विधायक भगवती सिंह सागर और बांदा के तिंदवारी से भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया है

शाहजहांपुर से तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा भी भाजपा छोड़कर साइकिल पर सवार हो गए हैं आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की खबर के बाद भगवती सिंह सागर ब्रजेश प्रजापति समेत कई विधायकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पर डेरा जमा रखा है रोशनलाल वर्मा ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है उधर अन्य विधायकों के भी समाजवादी पार्टी के साथ जाने की चर्चा चल रही है

तिंदवारी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति के पीआरओ मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया है उन्होंने बताया कि प्रजापति ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अपना इस्तीफा भेजा है प्रजापति ने 2012 का चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा था लेकिन हार गए थे

वह 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले मौर्य के साथ ही बसपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे सूत्रों के मुताबिक रोशन लाल वर्मा ने भाजपा पर दलितों पिछड़ों और वंचितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए त्यागपत्र दिया है वर्मा ने कहा मैंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है मैं स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ रहूंगा उन्होंने कहा हम लोगों की शिकायतें उठाते थे तो उन्हें नहीं सुना जाता था

हमें नहीं सुना जाता था हमने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ उन्होंने कहा मैं सपा में शामिल हो रहा हूं वर्मा ने कहा भाजपा नीत सरकार में दलित व पिछड़े अल्पसंख्यक कमजोर लोगों की लगातार उपेक्षा हो रही थी बेरोजगारी बढ़ी है वर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दिखा रही है कि रोजगार दिए गए हैं जबकि यह सब फर्जी है इसी से क्षुब्ध होकर उन्होंने पार्टी छोड़कर सपा का दामन थामा है
