सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला की रिहाई की जल्द रिहाई की उम्मीद बढ़ती जा रही है अब्दुल्ला आजम के खिलाफ 43 मामलों में पहले ही जमानत कोर्ट द्वारा मंजूर हो चुकी है

अब उनके परवाने जेल भिजवाने की प्रक्रिया चल रही है इसको लेकर बुधवार को उनके अधिवक्ता के द्वारा कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिए गए कोर्ट ने रिहाई परवाने सीतापुर जेल प्रशासन को भेज दिए हैं इससे पहले मंगलवार को भी नौ रिहाई परवाने भेजे गए थे दो दिन में 17 मामलों में रिहाई के परवाने जारी हाे चुके हैं

सांसद आजम खां के खिलाफ यतीमखाना प्रकरण के चार मुकदमों में 19 जनवरी को सुनवाई होगी ये मामले वर्ष 2019 के हैं जो शहर कोतवाली में दर्ज हुए थे मुहल्ला घोसियान यतीमखाना बस्ती में रहने वाले लोगों ने सांसद समेत अन्य सपा नेताओं के खिलाफ 12 मुकदमे कराए थे

जिसमें लोगों से मारपीट लूटपाट व घरों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ने का आरोप है इन मामलों में सांसद की जमानत मंजूर हो चुकी है आरोप तय होने हैं सांसद के अधिवक्ता की ओर से पुलिस की चार्जशीट पर डिस्चार्ज एप्लीकेशन दी गई थी

जिस पर अभियाेजन की ओर से आपत्ति दी जानी है अभियोजन की ओर से 19 जनवरी को आपत्ति दाखिल की जा सकती है
