हर बार की तरह इस बार भी गदरपुर 65 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट फाइनल होने में काफी मशक्कत पार्टी हाईकमान को करनी पड़ रही है लगभग इस सीट पर आधा दर्जन से अधिक दावेदारों ने पार्टी हाईकमान को संशय में डाल रखा है

कि आखिर किस को टिकट दिया जाए जो गदरपुर विधानसभा 65 की सीट कांग्रेस के खाते में डाल सके सूत्रों की मानें तो अगर पार्टी हाईकमान महिला पर अपना दाव खेलती है तो क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाली रीना कपूर अपनी उम्मीदों पर खरा उतरेंगी

और यह सीट कांग्रेस के खाते में जाने की पूरी संभावना रहेगी क्योंकि पिछले लगातार 10 वर्षों से उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में जो मजबूत पकड़ बना रखी है इसका फायदा उन्हें चुनाव में जरूर मिलेगा वही जातिवाद को देखते हुए

पूर्व विधायक रहे प्रेमानंद महाजन जो कि बंगाली समाज से हैं सूत्रों का कहना है कि अरविंद पांडे को करारी हार देने के लिए महाजन ही एक सशक्त चेहरा ऐसा है जो यह काम कर सकता है जिसके पास खुद अपना बंगाली समाज का हजारों की संख्या में वोट है

और सरल स्वभाव के कारण हर वर्ग का वोट इन्हें मिलना तय है गदरपुर विधानसभा के रीना कपूर और प्रेमानंद महाजन किसके नाम पर लगती है मोहर यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा अब देखना यह होगा कि पार्टी हाईकमान किसे गदरपुर से अपना प्रत्याशी बनाएगी
