भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले व दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे जबकि केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज की सिराथु सीट से प्रत्याशी होंगे

कैराना विधानसभा सीट से मृगांका सिंह भाजपा प्रत्याशी होंगी पार्टी के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कांफ्रेंस कर सूची जारी की है भाजपा ने पहले चरण की 58 सीटों में से 57 उम्मीदवारों व दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 पर प्रत्याशियों की घोषणा की है भाजपा ने श्रीकांत शर्मा को मथुरा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है वह योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं

मेरठ दक्षिण से सुरेंद्र तोमर व खतौली से विक्रम सैनी को प्रत्याशी बनाया गया है नवाबगंज से एमपी आर गंगवार फरीदपुर से डॉ. श्याम बिहारी लाल बरेली से डॉ. अरुण सक्सेना बरेली कैंट से संजीव अग्रवाल कटरा से वीर विक्रम सिंह प्रत्याशी होंगे भाजपा ने 107 प्रत्याशियों की सूची जारी की है आपको बता दे यूपी प्रभारी ने दावा किया है कि 2017 की तरह 2022 में भी भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत से यूपी में सरकार बनाने जा रही है

उन्होंने कहा कि 2017 में जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत का जनादेश दिया था योगी सरकार ने पिछड़े पांच साल में दंगाइयों व भ्रष्टाचारियों पर रोक लगाई है अब प्रदेश में रात को 12 बजे भी एक महिला घर से बाहर निकल सकती है प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है प्रदेश में इंफ्रांस्ट्रक्चर का जाल बिछाया जा रहा है जेवन एयरपोर्ट बन रहा है एक्सप्रेस वे बन रहे हैं

यह भाजपा सरकार की नीतियों का ही प्रभाव है कि यूपी आज बीमारू राज्य नहीं है बल्कि विकास का सिरमौर बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यूपी की जनता एक बार फिर हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे
