देश भर में कोरोना वायरस की रफ्तार से कोहराम मचा है पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 2 लाख 71 हजार नए केस आए हैं इस दौरान 314 लोगों की मौत हुई है अगर शनिवार के आकड़ों से तुलना की जाए तो करीब 3 हज़ार केस का इजाफा हुआ है आपको बता दे तमिलनाडु में आज संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है

पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार 20 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं एहतियात के दौर पर राज्य सरकार की ओर से पाबंदियां लगाई गई है कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू तो कुछ राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है राजस्थान जम्मू-कश्मीर तमिलनाडु कर्नाटक सहित कई राज्यों में संडे लॉकडाउन लगाया गया है दिल्ली में नाईट कर्फ्यू के साथ-साथ अब शनिवार और रविवार को भी दिल्ली में पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा

आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल मेडिकल को छोडकर सभी सरकारी दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे प्राइवेट दफ्तर भी बंद रहेंगे वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार को रात दस बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा आवश्यक और आपात सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को वैलिड आईकार्ड दिखाने पर नाइट और वीकेंड कर्फ्यू में छूट मिलेगी वही जम्मू-कश्मीर में आज वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है

जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 3251 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 355874 हो गई है उन्होंने बताया कि चार लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4561 हो गई है जबकि 338453 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं आपको बता दे

राजस्थान में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है कोविड के बढ़ते मामलों पर काबू पाने और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है नई गाइडलाइन के साथ ही पूरे प्रदेश में राज्य सरकार ने शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है
