विधानसभा चुनाव में राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है इन सबके साथ राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है

लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय से बड़ी खबर आ रही है यहां टिकट न मिलने से नाराज अलीगढ़ के समाजवादी नेता ठाकुर आदित्य ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की समय रहते आस-पास खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया आपको बता दे अलीगढ़ के सपा नेता ने रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के सामने खुद को आग लगाने की कोशिश की है

अपने साथी के लिए टिकट की मांग कर रहा नेता रोता बिलखता सुबह ही पार्टी कार्यालय के बाहर पहुंचा और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश करने लगा वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे उसे रोका और अपनी कस्टडी में ले लिया है जिसके बाद लखनऊ से लेकर अलीगढ़ तक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है

अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा सीट से धनीपुर ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख चौ. तेजवीर सिंह समाजवादी पार्टी का टिकट मांग रहे हैं ठाकुर आदित्य जूनूनी पूर्व ब्लाक प्रमुख तेजवीर सिंह के समर्थक हैं और उन्हीं के लिए छर्रा विधानसभा क्षेत्र से एमएलए का टिकट मांग रहे हैं लेकिन उन्हें ऐसा लगा कि उनके नेता की टिकट काट दी गई है और उनकी सालों की मेहनत बेकार हो रही है

जिसके बाद उन्होंने लखनऊ में यह कदम उठाया है आपको बता दे सपा और रालोद के गठबंधन में अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है हालांकि अभी इस सीट से पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा भी नहीं की है अलीगढ़ में शहर कोल से समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं
