सपा सांसद आजम खां के साथ करीब 23 माह सीतापुर जेल में काटने के बाद शनिवार देर रात रामपुर पहुंचे उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव अवाम बनाम सरकार होगा महंगाई बेरोजगारी बढ़ी है

और कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है लोग परेशान हैं उनके साथ अन्याय हुआ है आपको बता दे जमानत पर रिहाई मिलने के बाद अब्दुल्ला आजम मीडिया से मुखातिब हुए इस दौरान जेल से आजम खां द्वारा जेल से दिए गए

संदेश के बाबत पूछने पर उन्होंने कहा कि आजम खां का अवाम के नाम संदेश वक्त आने पर दूंगा भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि एक कहावत है कि डूबती हुई नाव से सब भागते हैं वो हो रहा है सरकार और नौकरशाही पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अब्दुल्ला आजम ने कहा कि जितना जुल्म हो सकता था और जितनी तकलीफ दी जा सकती थी

मुझे और मेरे परिवार को मेरी मां को मेरे वालिद को दी गई है कोरोना होने के बाद उनके इलाज में देरी की गई आज भी मेरे वालिद को वहां जान का खतरा है अब्दुल्ला आजम ने कहा कि सिर्फ हमारे लिए भैंस चोरी और बकरी चोरी में बंद करने के लिए पुलिस है जबकि पुलिस के इंस्पेक्टर गैंगरेप में पकड़े जाते हैं

उन्होंने कहा कि यह चुनाव अवाम बनाम सरकार होगा आपको बता दे सीतापुर जेल से जुड़े मीडिया के सवाल पर अब्दुल्ला आजम का दर्द छलक उठा उन्होंने कहा कि आज भी मेरे बेगुनाह वालिद वहां आठ बाई आठ की तन्हा बैरक में बंद हैं इससे ज्यादा ज्यादती और क्या हो सकती है
