बाजपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्राम प्रधान पति गांव खुशालपुर निवासी जगप्रीत सिंह 35 वर्ष पुत्र जसपाल सिंह की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई परिजनों में कोहराम मच गया घटनास्थल पर पुलिस-प्रशासन ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया

आपको बता दे लाईसेंसी बंदूक से आत्महत्या की गई है सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पंचनामा भरवाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है घटना की जांच पड़ताल की जा रही है उन्होंने फायर होने की पुष्टि कर दी है बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

वहीं मृतक जगप्रीत सिंह के मामा जगजीत सिंह निवासी गांव बैंतखेड़ी ने बताया कि 13 जनवरी 2022 को लोहड़ी का त्यौहार मनाने के लिये वह अपने परिवार और भांजे जगप्रीत सिंह के साथ जगप्रीत सिंह की ससुराल करनाल (हरियाणा/पंजाब) गये थे 15 जनवरी 2022 शनिवार देर शाम को वापस घर लौटे थे

और भांजे जगप्रीत सिंह को गांव खुशालपुर स्थित उनके फार्म हाऊस में छोड़कर गांव बैंतखेड़ी अपने घर चले गये थे रविवार की सुबह मृतक जगप्रीत सिंह के कमरे की साफ-सफाई के लिये रजनी नामक सेविका पहुंची तो रजनी ने कमरे के एक सौफा कुर्सी पर खून से लतपथ हालत में जगप्रीत सिंह को देखा तो चींख निकल गई खबर मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई सूचना पर पहुंची

पुलिस-प्रशासन ने मृतक जगप्रीत सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है वहीं मृतक के मामा जगजीत सिंह ने बताया कि जगप्रीत सिंह के पिता जसपाल सिंह और माता अमरजीत कौर छोटी बेटी जसमीत कौर के पास कनाड़ा विदेश में हैं
पंजाब और हरियाणा से परिजनों के आने पर ही अंतिम संस्कार किया जाएगा मृतक जगप्रीत सिंह अपनी पत्नी हरमीत कौर जो वर्तमान में ग्रामसभा केलाबंदवारी की ग्रामप्रधान है फिलहाल उनके खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल सका है
