बाजपुर में पुलिस ने उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश जा रही 25 पेटी शराब सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार यह शराब विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए लेकर जाने की बात सामने आ रही है आपको बता दे

क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर ने जानकारी दी कि सुल्तानपुर पट्टी पुरानी चौकी के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से एक छोटा हाथी गाड़ी में कुछ लोग अंग्रेजी शराब भरकर उसे चुनाव के दष्टिगत बेचने उत्तर प्रदेश जाने वाले हैं सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी प्रभारी दीपक कौशिक की अगुवाई में कार्रवाई शुरू कर दी

जिसमें रेलवे फाटक तिराहे के पास टीम को सामने से आ रहे छोटा हाथी वाहन को रुकवाया तो उसमें बैठे तीन व्यक्ति वाहन से उतरकर भागने लगे जिन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया पूछताछ में वाहन चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम महेशपुरा निवासी मुकेश चंद्रा पुत्र दयाराम चंद्रा सूरज कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद व सीता रामपुर स्वार रामपुर उप्र निवासी सर्वेश कुमार पुत्र कृपाल सिंह बताया तलाशी में वाहन से शराब की 25 पेटियां बरामद हुई हैं

इनमें 10 पेटियों के अंदर यूके नंबर एक व्हिस्की की 120 बोतलें तथा 15 पेटियों में रायल चैलेंज प्रीमियम गोल्ड व्हिस्की की 180 बोतलें बरामद हुईं हैं अंग्रेजी शराब के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपित सर्वेश कुमार ने बताया कि वह पिछले करीब एक साल से सुल्तानपुर पट्टी अंग्रेजी शराब की दुकान जो मोहन सिंह बिष्ट की है में सेल्समेन का काम करते हैं

दुकान स्वामी के कहने पर दुकान से 15 पेटियां आरसी व 10 पेटियां यूके नंबर एक शराब की रामपुर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे शराब की यह पेटियां वहां किसको दी जानी है इस बारे में पहुंचने पर ही बताने की बात कही गई थी पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि यह शराब चुनाव में उपयोग होनी थी और अंग्रेजी शराब की दुकान में हिसाब-किताब से अतिरिक्त माल रखा हुआ था पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है
