रुद्रपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार सवार लालपुर निवासी व्यक्ति के पास से 8.39 लाख की नकदी बरामद हुई इनमें 222800 रुपये इंडियन करेंसी 489500 कनेडियन करेंसी 25678 यूएस की करेंसी व 100700 की ऑस्ट्रेलियन करंसी बरामद हुई

बाद में दस्तावेज उपलब्ध न करने पर पुलिस ने नकदी जब्त करते हुए लॉकडाउन उल्लंघन पर चालान काट दिया सीओ सिटी अभय कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस उपमहा निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बुधवार देर रात कोतवाल विक्रम राठौर एसएसआई सतीश कापड़ी एसआई प्रदीप कुमार कांस्टेबल मनोज कुमार आचार संहिता व लॉकडाउन का पालन कराने के लिए संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे

काशीपुर रोड से आती क्रेटा कार को पुलिस टीम ने रोककर चेक किया गया इस दौरान कार सवार सचिन गुंबर निवासी लालपुर थाना किच्छा के पास पुलिस को 222800 रुपये भारतीय करेंसी व 489500 का कनेडियन करेंसी 25678 यूएस की करेंसी व 100700 ऑस्ट्रेलियन करंसी बरामद हुई जिसके दस्तावेज कार चालक सचिन गुम्बर से मांगे गए

लेकिन वह उपलब्ध नहीं करा पाए और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाए आपको बता दे इस पर पुलिस टीम ने सचिन गुंबर के कब्जे से 838678 रूपया जब्त कर लिया सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन व बरामदा धनराशि का चुनाव में दुरुपयोग हो सकता है इसे देखते हुए बरामदा धनराशि को पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है साथ ही लॉकडाउन के उल्लंघन करने में पुलिस एक्ट के तहत सचिन गुंबर का चालान किया गया है
