भाजपा हाईकमान द्वारा आज प्रदेश की 59 विधानसभा क्षेत्र के लिये अपने प्रत्याशियों की घोषिणा की जा चुकी है और शीघ्र ही शेष 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिये अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर देगी पिछले काफी दिनों से हाॅट सीट बनी रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का नाम भी अभी घोषित होना शेष है

इस सीट पर पिछले काफी दिनों से चर्चा है कि वर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट कट रहा है और यहां से भाजपा जिलाध्यक्ष अरोरा को टिकट देने की तैयारी है मगर भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल का कहना है कि वह रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार जनता ने उन्हे भारी मतों से विजयी बनाया वह इस बार भी प्रबल दावेदार है उन्हे पार्टी पर पूरा भरोसा है

और रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से उन्हे ही पार्टी अपना उम्मीदवार बनायेगी ठुकराल ने कहा कि आज तक उन्होंने कभी कोई गलत काम नही किया हमेशा पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी के हित में कार्य किया है उनके द्वारा हमेशा जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये संघर्ष किया गया पिछले कई वर्षो से नजूल भूमि पर बसे लोग मालिकाना हक के लिये संघर्ष कर रहे थे

उन्होंने विधानसभा में जनता की इस मांग को कई बार उठाया जिसका परिणाम यह हुआ कि आज आम जनता को नजूल भूमि पर मालिकाना हक मिलने लगा ठुकराल ने कहा कि पार्टी पर उन्हे पूरा भरोसा है और भाजपा हाईकमान उन्हे ही अपना उम्मीदवार बनायेंगीं जनता के आर्शीवाद से इस बार भी वह इस सीट पर रिकार्ड मतों से विजयी होंगे
