रुदपुर के फुलसुंगा में गंदगी और नालियों में मलबा डालने वालों पर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है गुरुवार को टीम ने फुलसुंगा में पांच भवन स्वामियों का चालान किया और एक दुकान संचालक को नोटिस जारी किया है

आपको बता दे वार्डों में गंदगी और नालियों में मलबा डालने वालों पर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है गुरुवार को टीम ने फुलसुंगा में पांच भवन स्वामियों का चालान किया और एक दुकान संचालक को नोटिस जारी किया है गुरुवार को नगर निगम की टीम फुलसुंगा वार्ड नंबर एक पहुंची यहां सफाई निरीक्षक अमित नेगी ने लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया

वार्ड में ही लोगों ने कहा कि कुछ भवन स्वामी और दुकानदार नालियों में गंदगी और मलबा फेंक रहे हैं मौके पर टीम ने जाकर देखा तो मामला सही मिला कई नालियों में मलबा डाले जाने से ये चौक हो गईं थीं जिससे गंदे पानी का बहाव सही से न होकर सड़क की तरफ हो रहा था

सफाई निरीक्षक अमित नेगी ने ऐसे पांच भवन स्वामियों का चालान कर तीन हजार रुपए जुर्माने के वसूले साथ ही एक दुकान संचालक को गंदगी फैलाने ओर नोटिस जारी किया इस मौके पर पर्यावरण पर्यवेक्षक नवीन चंद्र मौजूद थे
