नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंडिया गेट पर ग्रेनाइट से निर्मित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का आगामी 23 जनवरी को अनावरण किया जायेगा भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने कहा

कि इंडिया गेट पर देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करना और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नेताजी की 125 वी जयंती पर कल 23 जनवरी को प्रतिमा का अनावरण करना देश वासियों की तरफ से नेताजी के प्रति सच्चा सम्मान है उन्होंने कहा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के दौरान युवाओं में जोश भरा और देश वासियो के साथ विदेशों में रह रहे

भारतीयों को एकजुट किया जिसकी बदौलत आज भारतवर्ष गुलामी की जंजीरों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है भारत भूषण चुघ ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की आजादी में योगदान करने वाले सभी वीर सेनानियों क्रांतिकारियों एवं वीरांगनाओं का सदैव सम्मान करते आए हैं

उन्होंने कहा देश के युवाओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलकर स्वयं को राष्ट्र सेवा के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा उन्होंने कहा देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने तथा विकास की ओर अग्रसर करने में हर देशवासी को प्रधानमंत्री मोदी का साथ देना चाहिए
