विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा विधायक की नुक्कड़ सभा में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई सभा में भीड़ की कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मी को भाजपा विधायक और उनके समर्थकों ने पीट डाला

आपको बता दे यूपी के बदायूं के बिसौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कुशाग्र सागर कोरोना नियमों के विपरीत भीड़ लगाकर और मास्क के बगैर नुक्कड़ सभा कर रहे थे जब मीडिया कर्मी कवरेज के लिए पहुंचे तो विधायक कुशाग्र सागर के समर्थकों ने मीडियाकर्मी को ही पीट दिया

जिसके बाद विधायक समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है पुलिस ने बताया कि आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला तथ्यों के आधार पर बिसौली थाने पर दर्ज किया गया है मामले में आगे की कार्रवाई भी पुलिस की ओर से की जा रही है

नुक्क्ड़ जनसभा के आयोजन के दौरान जुटी भीड़ की कवरेज करने पहुंचे एक मीडियाकर्मी बिसौली विधायक के समर्थकों का शिकार हो गया समर्थकों ने कैमरा और मोबाइल तोड़ दिया कोतवाली पुलिस ने बिसौली विधायक कुशाग्र सागर समेत 15 नामजद और अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है
