नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती आज है ऐसे में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोकसभा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर लोकसभा के सेंट्रल हाल में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

इसके अलावा इंडिया गेट पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उनकी जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की है साथ ही पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं भी देशवासियों को दी हैं आपको बता दे पीएम मोदी ने हाल ही में इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट की प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा की है जब तक यह प्रतिमा तैयार नहीं हो जाती उसके स्थान पर होलोग्राम प्रतिमा लगी रहेगी

वही आपको बता दे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा एक राष्ट्रीय और वैश्विक प्रतीक नेताजी का बंगाल में उदय भारतीय इतिहास में बेजोड़ है वह देशभक्ति साहस नेतृत्व एकता व भाईचारे का प्रतीक हैं उन्होंने कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड में नेताजी पर एक झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी

मैं एक बार फिर केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि नेताजी की जयंती को नेशनल हॉलिडे घोषित किया जाए ताकि पूरा देश राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि दे सके और देशनायक दिसव को अच्छे तरीके से मना सके
