देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती को आज पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए विधायक राजकुमार ठुकराल ने रूद्रपुर के संजय नगर खेड़ा में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमाओं पर माल्र्पाण करते हुए उन्हें नमन किया इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने देश की आजादी में जो योगदान दिया

उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके महान त्याग और बलिदान की बदौलत देश गुलामी की जंजीरों से मुक्त हुआ विधायक ठुकराल ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने अपने क्रांतिकारी तेवरों से ब्रिटिश राज को हिलाकर रख दिया था उन्हने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जय हिंद जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई उजा्र देने का का म किया था नेताजी बोस ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिनसे आज भी युवा वर्ग प्रेरणा लेता है

ठुकराल ने कहा कि नेताजी की देश भक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने के लिए सिविल सर्विस की नौकरी छोड़ दी और देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने की लड़ाई में जी जान से जुट गये उन्होंने आजाद हिंद सरकार की स्थापना करते हुए आजाद हिंद फौज का गठन किया था पूर्ण स्वरोजगार के लिए वह कई बार जेल गये ऐसे महान क्रांतिकारी देशवासियों के दिलों में आज भी जिंदा है

उन्होंने कहा कि आज युवाओं में नेताजी बोस जैसी देश भक्ति की आवश्यकता है तभी हम देश को विश्व गुरू बनाने में सक्षम होंगे इस दौरान शंकर चक्रवर्ती अखिल विश्वास शिव कुमार राय अमल मंडल कन्या मंडल निखिल मंडल सुकुमार सरकार दिलीप सरकार डॉ दीपक सरकार नूर सना रंजीत मंडल संजय ठुकराल अशोक यादव केरु मंडल बंटी कोली प्रवक्ता आशीष छाबड़ा आदि लोग उपस्थित थे
