उधमसिंह नगर में आदर्श आचार संहिता व लॉक डाउन का पालन कराने हेतु अन्तर्राजीय बैरियर सूर्या चौकी पर चैकिंग के दौरान जब थानाध्यक्ष कुण्डा प्रदीप नेगी व चौकी प्रभारी सूर्या पूरण सिंह तोमर द्वारा वाहन ऑल्टो को चैक किया गया तो नरेन्द्र कुमार पुत्र सोमपाल उम्र 26 वर्ष निवासी मौहल्ला ईस्लामनगर थाना नूरपुर जिला बिजनौर यूपी सन्नी कुमार पुत्र स्व० छोटेलाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कुचावली थाना छजलेट मुरादाबाद सोमपाल सिंह पुत्र बुद्धप्रकाश उम्र 58 वर्ष निवासी इस्लामनगर

मदनपाल पुत्र करन सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम हंसूपुरा थाना नूरपुर जिला बिजनौर के कब्जे से कुल 6 लाख 50 हजार रूपये भारतीय करेंसी के 500-500 के नोट बरामद किये आपको बता दे बरामदा धनराशि के विषय मे पूछने पर नरेन्द्र उपरोक्त ने पैसों को खुद के नूरपुर स्थित पंजाब एंड सिन्ध बैंक की शाखा से निकालकर काशीपुर ले जाना बताया भारी मात्रा में धनराशि ले जाने के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया

और इतना ही बता पा रहे हैं कि उनकी जमीन का एक सौदा होना था तत्पश्चात मौके पर FST मजिस्ट्रेट महेश चन्द्रा पुत्र सिंह बासूदेव प्रसाद प्रवक्ता GGIC हमीरावाला जसपुर ऊधम सिंह नगर को सूचित कर बुलाया गया

जिनके द्वारा नियमानुसार उपरोक्त धनराशि को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई वही पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी पूरण सिंह तोमर अमित शर्मा SST मजिस्ट्रेट मौ0 शेर अफगान FST मजिस्ट्रेट महेश चन्द्र मौजूद थे
