पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत देहरादून लौट आए आज से कांग्रेस के प्रचार अभियान से जुड़ेंगे चौबट्टाखाल से चुनाव लड़ने की चर्चाओं की खबरों को उन्होंने सिरे से खारिज किया कहा कि वे चुनाव लड़ेंगे या पार्टी के लिए प्रचार संभालेंगे इसका फैसला पार्टी को लेना है

उनके या बहु अनुकृति के टिकट पर फैसला पार्टी को करना है हरक ने कहा कि वो सोमवार को कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके साथ ही प्रचार अभियान से भी जुड़ेंगे वे पार्टी प्रत्याशियों के लिए खुलकर प्रचार करेंगे कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए काम करेंगे वे हर उस सीट पर प्रचार करेंगे जहां उनका प्रभाव है अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे कि कांग्रेस भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करे

उनका इस्तेमाल किस तरह किया जाना है ये कांग्रेस पार्टी को तय करना है हरक समर्थकों ने उनकी कांग्रेस में वापसी के जश्न को एक बड़े कार्यक्रम की शक्ल देने की तैयारी की थी

एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस भवन तक गाड़यिों के काफिले के साथ हरक की राजीव भवन में एंट्री होनी थी यहां हजारों समर्थकों की मौजूदगी में स्वागत समारोह होना था जो कोविड 19 की गाइड लाइन के कारण टालना पड़ा
