आगामी विधानसभा चुनाव में नगर निगम क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए मेयर रामपाल सिंह ने पार्षदों के साथ चुनावी रणनीति के तहत अभियान शुरू कर दिया है इसी के तहत पार्षद प्रमोद शर्मा एवं एवं विधान राय के साथ मेयर रामपाल सिंह ने वार्ड नं 16 में हरिनगर कालोनी में पार्षद प्रमोद शर्मा के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली

और कार्यकर्ताओं को बूथ जीता-तो चुनाव जीता का मंत्र दिया उन्होंने कहा कि हर बूथ और वार्ड से भाजपा प्रत्याशी को लीड मिलनी चाहिए इसके लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की जो धारा बह रही है उसे अनवरत जारी रखने के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है मेयर ने कार्यकर्ताओ से कहा कि जनता को डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां बतायें और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए सहयोग की अपील करें मेयर रामपाल सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि भाजपा में हर वर्ग के हित सुरक्षित हैं

भाजपा ने सबका साथ सबका विकास का नारा देकर उसे धरातल पर भी उतारने का काम किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस प्रदेश से विशेष लगाव रहा है जिसके चलते आज करीब डेढ़ लाख करोड़ की परियोजनाओं पर उत्तराखण्ड में निरंतर काम चल रहा है अगर डबल इंजन की सरकार नहीं आयी तो उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प पूरा नहीं हो पायेगा

उन्होंने जनता से आगामी 14 फरवरी को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की इस दौरान ओमपाल सिंह ठाकुर मनोज कुमार मनोज सोलंकी राम सिंह गौरव ठाकुर देवेंद्र धर्मेंद्र आर्य पवन शर्मा अरुण शर्मा एसपी सिंह संजय अखिलेश राघव विकास गौड़ पंकज विजय चैधरी मुकेश मिश्रा आदि मौजूद थे
