बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं किसान नेता सतपाल ठुकराल ने बसपा छोड़ सपा का दामन थाम लिया है समाजवादी पार्टी ने सतपाल ठुकराल को सदस्यता दिलाने के साथ ही रूद्रपुर सीट पर उन्हें चुनाव लड़ाने का भी ऐलान किया है भूरारानी रोड निवासी सतपाल ठुकराल वर्ष 1995 से बसपा में थे उन्होंने पार्टी में बूथ एजेंट से लेकर विधानसभा प्रभारी लोकसभा प्रभारी प्रदेश महासचिव जैसे पदों पर काम किया था

पिछले दिनों किसान आंदोलन के दौरान वह खासे चर्चा में रहे थे सतपाल ठुकराल ने किसान आंदोलन के समर्थन में रूद्रपुर से दिल्ली तक नंगे पांव पद यात्रा की थी तीनो कृषि कानून वापस होने के बाद जब किसान आंदोलन समाप्त हुआ तो उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए रूद्रपुर से पंजाब अमृतसर तक साईकिल यात्रा भी निकाली थी यही नहीं किसान आंदोलन के दौरान कई महीनों तक सतपाल ठुकराल ने अन्न का त्याग करके सिर्फ फलाहार ग्रहण किया था

किसान आंदोलन को लेकर चर्चा में आये सतपाल ठुकराल बसपा से चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहे थे पार्टी उन्हें टिकट देने के लिए भी राजी थी लेकिन पार्टी में कुछ लोगों से वह नाराज थे जिसके चलते उन्होंने लखनऊ में सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तराखण्ड प्रभारी राजेन्द्र चैधरी के समक्ष बसपा छोड़ सपा का दामन थाम लिया सपा में सदस्यता दिलाने के साथ सपा नेतृत्व ने उन्हें रूद्रपुर से चुनाव लड़ाने का भी ऐलान कर दिया लखनऊ से सपा का टिकट लेकर रूद्रपुर लौटे


सतपाल महाराज ने कहा कि वह 27 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे उन्होंने कहा कि बसपा हाईकमान से उन्हें कोई नाराजगी नहीं थी अलबत्ता पार्टी के के कुछ लोगों की कार्यशैली से वह आहत थे उन्होंने कहा कि बसपा में कुछ लोग दीमक की तरह पार्टी को खोखला कर रहे हैं जिसके चलते धरातल पर पार्टी अपने उद्देश्यों से भटक गयी है ठुकराल ने कहा कि वह मजबूती से चुनाव लड़ेंगे
