नेशनल मेडिकल काउंसिल ने अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान कर दी है इसी माह एनएमसी की टीम अल्मोड़ा का दौरा कर वापस लौटी थी करीब 8 साल से अल्मोड़ा में कालेज निर्माणाधीन है प्रदेश की लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी अब 100 छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकेंगे राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में पिछले सप्ताह ही नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम ने निरीक्षण किया था तभी उम्मीद जग गई थी कि इस बार मान्यता मिल जाएगी

प्राचार्य प्रो सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि अभी पहली काउंसिलंग चल रही है दूसरी काउंसिलंग में राज्य कोटे की 85 सीटों पर प्रवेश होगा 15 सीटों पर आल इंडिया कोटे से प्रवेश होंगे राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में एमबीबीएस करने वाले विद्यार्थियों को बांड की भी सुविधा मिलेगी इस कालेज से अध्ययन करने पर सरकारी शुल्क देना होगा और पांच साल पर्वतीय क्षेत्रों में नौकरी करनी होगी

राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा को एमबीबीएस की मान्यता के लिए वर्ष 2019 से निरीक्षण चल रहा है पहले मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया नई दिल्ली की टीम ने निरीक्षण किया लेकिन फैकल्टी की कमी और संसाधनों के अभाव के चलते मान्यता नहीं मिल सकी शुरुआत में राजनीतिक इच्छाशक्ति की भी कमी दिखी

प्रचार्य प्रो.सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि मेडिकल कालेज को शुरू कराने के लिए लेटर आफ इंटेंट प्राप्त हो गया है जल्द ही लेटर आफ परमिशन भी मिल जाएगा इसी सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी यह कुमाऊं ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है
