जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की डॉ.सोनू अंबवानी को एसटीई-महिला उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के आणुविक जीव विज्ञान एवं अनुवांशिक अभियांत्रिकी विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ.अंबवानी को यह सम्मान उनके अजैविक तनाव प्रेरित इम्यूनोटॉक्सिटी और पौधे के जैव पूर्वेक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कालेज में 21-22 जनवरी को सेव द इन्वायरमेंट की ओर से इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन इन्वायमेंट वाटर एग्रीकल्चर सस्टेनिबिलिटी एंड हेल्थ यूनाइटेड टुगेदर इन द बैटल अगेंस्ट पैन्डैमिक एंड थर्ड एनुअल मीट आफ एसटीई का ऑनलाइन आयोजन किया गया इसमें ईवाश-2021 कन्वीनर एसटीई प्रेसीडेंट व पूर्व अपर निदेशक डीआरडीओ क्षिप्रा मिश्रा ने यह पुरस्कार प्रदान किया

डॉ.अंबवानी का शोध कार्य प्रतिरक्षा प्रणाली को सुधारने तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास में पौधों की भूमिका के वैज्ञानिक मान्यकरण और सत्यापन पर है जो आज के परिप्रेक्ष्य एवं संपोषणीयता विकास संबंधी आवश्यकताओं के अनुरूप है

उनके शोध कार्यों के लिए उन्हें कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में सम्मानित किया जा चुका है आपको बता दे इन्हें इससे पूर्व यूकॉस्ट की ओर से अग्रणी महिला वैज्ञानिक के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है
