मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यानी 27 जनवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से नामांकन दाखिल करेंगे उनके कार्यक्रम का पूरा ब्याैरा जारी हो गया है बुधवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चनाव प्रचार पर मंथन किया इस दौरान सीएम ने कहा कि इस चुनाव की कमान मैं नहीं बल्कि आप ही लोग संभाले

क्योंकि सीएम होने के कारण मुझे पूरे प्रदेश में भ्रमण पर रहना होगा हर सीट पर कैंपेन के लिए जाना हो होगा ऐसे में इस विधानसभा में चुनाव प्रचार की बागडोर आपलोग खुद संभालें सीएम धामी ने लोहियाहेड रोड स्थित एक मंडप हाल में चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर से विकास के दम पर पार्टी की सरकार बनने जा रही है

कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से चुनाव प्रचार में जुट जाएं संगठन की एकजुटता से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है इसलिए गांव-गांव जाकर सरकार की उपलिब्ध्यों को जनता के बीच ले जाएं सीएम ने कहा कि प्रदेश का लोकसेवक होने के नाते वह क्षेत्र में अधिक समय नहीं दे पाएंगे

इसलिए चुनाव जीतने की जिम्मेदारी कार्यकतरओं के कंधे पर ही है उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की बदौलत ही वह मुख्यमंत्री बने हैं यदि उन्हें जनता ने विधायक ना चुना होता तो वह सीएम कैसे बनते
