प्रथम नवरीत हुंदल यादगार समागम अखंड पाठ रक्तदान शिविर एवं मेडिकल कैंप में कांग्रेस की प्रत्याशी मीना शर्मा जिला महासचिव सुशील गाबा सहित तमाम समाजसेवियों ने दिवंगत शहीद को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए रुद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मीना शर्मा ने स्वर्गीय नवरीत सिंह हुंदल को उनके पहले सालाना शहीदी समागम पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए

कहा किसानी आंदोलन के तहत व्यापक लोकहित की रक्षा करते हुए क्षेत्र के युवा नवरीत सिंह हुंदल ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया नवनीत सिंह जैसे नौजवान किसानों ने अपना बलिदान देकर भाजपा सरकार के काले कृषि कानूनो को वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया

मीरा शर्मा ने इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में जाकर वहां पर रक्तदान कर रहै नौजवानों की हौसला अफजाई की मीना शर्मा ने कहा कि आज जिस तरह रक्तदान करके युवा नवनीत को याद कर रहे हैं

उससे पूरे समाज में एक बहुत ही पॉजिटिव संदेश गया है इस दौरान विकास विश्वास अनिल रावत मोनिका ढाली प्रकाश अधिकारी संदीप संधू पार्षद प्रीति साना अंग्रेज सिंह संधू आदि मौजूद थे
