केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में चुनाव प्रचार के लिए हुंकार भरी उन्होंने कैंपेन की शुरुआत रुद्रनाथ महादेव मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेकर की इसके बाद शाह जनता के बीच पहुंचे और उनका समर्थन मांगा इसके बाद उन्होंने वर्चुअल संवाद भी किया अमित शाह ने कहा उत्तराखंड का विकास बहुत जरूरी है और विकास तेजी से हो भी रहा है

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अमित शाह रुद्रप्रयाग पहुंचे उन्होंने यहां से भाजपा प्रत्याशी भरत चौधरी के लिए प्रचार किया महादेव मंदिर में दर्शन के बाद शाह ने डोर-टू-डोर प्रचार किया जनसंपर्क के दौरान अमित शाह ने व्यापारियों और आम लोगों से मिल मुख्य बाजार में अपना परिचय दिया

और भाजपा को जिताने की अपील की आपको बता दे वर्चुअली संवाद के दौरान शाह ने वीर भूमि उत्तराखंड के जवानों का जिक्र किया शाह ने कहा कि राज्य का जवान सेना में जरूर मिलेगा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है मोदी सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम है

उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया इस दौरान अमित शाह कांग्रेस पर भी हमलावर हुए उन्होंने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुए वो पांच साल में हुए हैं इन पांच सालों में मोदी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है
