रुद्रपुर में बंगाली समाज के भाजपा नेता उत्तम दत्ता ने भी शिव आरोरा के समर्थन में प्रचार अभियान शुरू कर दिया है भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने पार्टी प्रत्याशी शिव अरोरा को महानगर के रमपुरा में लड्डुओं से तौल दिया भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के महानगर के रमपुरा पहुंचने पर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया अपने प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थन के स्वागत के लिए हर घर महिलाएं पुरुष युवक-युवती निकल आए सभी ने एक सुर में भाजपा प्रत्याशी को बड़े अंतर से जिताने का संकल्प लिया

भाजपा समर्थकों ने कहा कि रमपुरा के लिए प्रत्याशी कोई मायने नहीं रखता है उनके लिए तो सब कुछ भाजपा ही है वे भाजपा को समर्थन देते रहे हैं और देते रहेंगे आपको बता दे रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का रमपुरा पहले से ही भाजपा के गढ़ रहा है इस इलाके में मतदाता बढ़चढ़ कर मतदान करते हैं इसलिए माना जाता है कि जिसे रमपुरा का साथ मिलता है वही सफलता का परचम लहराता है यही वो रमपुरा है जिसने सांप्रदायिक हिंसा के दौरान पुलिस के साथ मिलकर दंगा शांत कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी रमपुरा की जनता का मानना है कि देश और प्रदेश भाजपा सरकारों के हाथ में ही सुरक्षित है

बाकी राजनीतिक दल दौहरे चरित्र के साबित हुए हैं किसी भी दल ने प्रदेश का विकास का ढ़ोल तो पीटा लेकिन भला सिर्फ अपना और अपनों का ही किया है यहां के लोगों ने संकल्प लिया कि वे अपना एक-एक कीमती वोट भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा को देकर भारी मतों से विजयी बनाएंगे भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के रमपुरा पहुंचने पर भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा हर तरफ भाजपा और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नारों से इलाका गूंज गया एक तरह से पूरा रमपुरा भाजपा के रंग में रंगकर झुमने लगा क्या छोटे क्या बड़े और क्या बुजुर्ग सभी शिव अरोरा के संग चलने लगे

इस बीच कुछ उत्साहित युवाओं ने महानगर के मिष्ठान भंडारों से लड्डू इकट्ठा किए और शिव आरोरा को लड्डुओं से तौल कर दावा किया कि इस बार भाजपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत विरोधियों को हैरान और परेशान कर देगी हाल ही में बंगाली समाज के भाजपा नेता उत्तम दत्ता ने भी शिव आरोरा के समर्थन में प्रचार अभियान शुरू कर दिया है इस मौके पर सुरेश कोली धर्मपाल कोली ललित बिस्ट गुरुदयाल कोली किराने वाले सोनू कोली रजनीश दिवाकर संजय कोली बिजली वाले राजेश कोली राजू कोली पनवेसरी कोली अशोक आर्य विसोली वाले सुदाकर जाफरपुर वाले
नीरज कोली कपिल कोली रोहित कोली विपिन कोली प्रथम कोली करन कोली कमल सुरेश कोली कुलदीप कोली धर्मवीर कोली सर्वेश कोली हेमंत कोली राकेश कोली मनीस कोली मोहित कोली रिकुं कोली नरेंद्र कोली अरविंद कोली किशनपाल कोली उर्फ मिस्त्री महेंद्र कोली चंद्रसेन चंदा कोली गंगाराम कोली सुखवीर कोली राजू रस्तोगी राजू रस्तोगी उर्फ सुमित ज्वैलर्स प्रेमपाल बांगा आदि मौजूद रहे
