रूद्रपुर में भाजपा के गढ़ रम्पुरा में दूसरे दिन भी भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने धुंआधार प्रचार किया इस दौरान उन्हें रम्पुरावासियों भारी समर्थन देते हुए फूल मालाओं से लाद दिया रम्पुरा की जनता ने शिव अरोरा को भारी मतों से जीत दिलाने का भरोसा दिलाया जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा घर घर पहुंचे और सादगी के साथ लोगों से आशीर्वाद लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए 14 फरवरी को कमल का फूल के निशान वाला बटन दबाने की अपील की

भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि भाजपा एक बार फिर उत्तराखण्ड में इतिहास दोहराने जा रही है पूरे प्रदेश में भाजपा 60 से अधिक सीटें जीतकर एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनायेगी और 2025 तक राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प पूरा करेगी शिव अरोरा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में ही उत्तराखण्ड के हित सुरक्षित है इस राज्य को संवारने का कार्य भारतीय जनता पार्टी बीते पांच सालों से बखूबी कर रही है कोरोना काल में भी सरकार ने अपनी हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाया गरीबों को राशन देने के साथ साथ विकास कार्यों को भी जारी रखा

नजूल भूमि की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की रूद्रपुर वासियों को सबसे बड़ी सौगात है भाजपा सरकार में उत्तराखण्ड हर तरफ तरक्की की ओर बढ़ रहा है केन्द्र की मोदी सरकार का भरपूर आशीर्वाद इस प्रदेश को मिल रहा है भाजपा ने इस बार साठ पार का जो नारा दिया है विकास के दम पर यह नारा हाल में पूरा होगा शिव अरोरा ने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है अनुशासनहीनता के लिए इसमें कोई जगह नहीं है कुछ कार्यकर्ता पार्टी के फैसले से नाराज है अधिकांश को मना लिया गया है जो नहीं मानेंगे उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा

शिव अरोरा ने कहा इस चुनाव में वह सेवक बनकर जनता की सेवा के इरादे से मैदान में उतरे हैं वह पैसा कमाने नहीं बल्कि जनता का विश्वास जीतने के लिए आये हैं उन्हें हर वर्ग का समर्थन आशीर्वाद के रूप में मिल रहा है कार्यकर्ताओं में जो जोश देखने को मिल रहा है उससे आगामी 10 मार्च को एक बार फिर रूद्रपुर विधानसभा में कमल खिलने जा रहा है इस दौरान नत्थू लाल गुप्ता सुरेश कोली अनिल कोली करन कोली चन्द्रसेन कोली शिवचरन कोली अजय मौर्य राम सेवक कोली रघुवर दयाल रतन पाल डा. महेश पिंटू पाल यादराम कोली चन्द्रसेन कोली निशा श्रीवास्तव संजय मौर्य लालमन कोली सुदामा कोली रामकृष्ण कोली गिरीश पाल गोपी सागर आदि समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल थे
