भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में एक साथ चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव सहप्रभारी आरपी सिंह के रुद्रपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया सह प्रभारी आरपी सिंह ने नैनीताल रोड स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं को चुनाव में सफलता के टिप्स दिए साथ ही भाजपा की डबल इन्जन की सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया

उनका कहना था कि भाजपा के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है मोदी ने ही गरीब के हक पर डाका डालने वालों का रास्ता बंद किया है अब गरीब विधवा और वृद्धों के खाते में सीधे उनके हिस्से का लाभ पहुंचता है भाजपा सरकार के कार्यकाल में बिना भेदभाव के पात्रो को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है देश में राज कर चुकी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की जडे इतनी गहरी कर दी कि उन्हें उखाड़ने में थोड़ा समय लगेगा आरपी सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने ही वैश्विक स्तर पर भारत को नयी पहचान दिलवाई है

आज भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनने की बढ चुका है भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले नेता हैं जिन्होने दुश्मन देश को कंगाली के कगार पर पहुंचा दिया है सह प्रभारी आरपी सिंह ने कहा कि 113 साल से सर्वे तक अटकी रही टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना को भाजपा सरकार ने इसी वर्ष शुरू करने का फैसला लिया है इस मौके पर रुद्रपुर विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने कहा कि जनता में मोदी के प्रति दीवानगी देखकर हर भाजपा कार्यकर्ता का सीना गर्व से चौडा हो जाता है

मैंने खुद इसे महसूस किया है शिव अरोरा के चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने के साथ ही पन्ना प्रमुखों को जिम्मेदारी से अपने मिशन को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया इस मौके पर तरुण दत्ता सुरेश कोली राम प्रकाश गुप्ता केके दास नरेश ग्रोवर राकेश सिंह सुनील यादव अम्बर सिंह नितिन शर्मा धीरेश गुप्ता सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे
