66 विधानसभा रुद्रपुर से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा प्रत्याशी और मेयर रामपाल ने ट्रांजिट कैंप और शिमला बहादुर में डोर-टू-डोर जनसंपर्क करके भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान उत्साहित लोगों ने फूलों की बारिश करके शिव अरोरा को विजयी होने का आशीर्वाद दिया भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा जब मेयर के साथ वोट मांगने पहुंचे

तो जनता बेहद उत्साहित हो गई चारों ओर नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद शिव अरोरा जिन्दाबाद चप्पा चप्पा भाजपा के नारे गूंज रहे थे शिव अरोरा पूरी तरह से सधे अंदाज में किसी से कह रहे थे आपका भाई हूं और किसी से कह रहे थे कि आपका बेटा हूं उनके सरल स्वभाव के चलते लोग उन पर स्नेह की बरसात कर रहे थे शिव अरोरा वोट कर्ज के रूप में मांगते और कर्ज सूद समेत विकास के रूप में लौटाने का वायदा कर रहे थे

उन्होंने वायदा किया कि ट्रांजिट कैंप की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता होगी मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि कमल के फूल का बटन दबाकर शिव अरोरा को विधायक बनाना है

उन्होंने कहा कि जनता का सौभाग्य है कि भाजपा ने इस बार शिक्षित सौम्य और सरल स्वभाव के धनी शिव अरोरा को प्रत्याशी बनाया है जिनके पास विकास का बड़ा वीजन है जगह जगह समर्थक उन्हें फूल मालाएं पहना कर स्वागत भी कर रहे थे खासतौर से महिलाओं और युवाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा था
