रुद्रपुर में महापौर रामपाल सिंह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण दत्ता के नेतृत्व में वार्ड नंबर 4,7 व 9 में भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया इस दौरान 260 युवाओं ने काँग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है जब से भाजपा की सरकार बनी तभी से अराजक तत्वों में खौफ पैदा हो गया

और समाज में शांति व्यवस्था कायम हो गई आज अराजक तत्वों में सिर उठाने की हिम्मत नहीं है कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने गांव गरीब की चिंता की भ्रष्टाचार को खत्म किया आज लाभार्थियों को सीधे उनके खातों में योजनाओं की धनराशि ट्रांसफर की जाती है सरकार ने बिचौलिए और दलाल खत्म कर दिए जिसका लाभ गरीब जनता को हुआ है सरकार ने युवाओं को स्वरोज़गार से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं स्वयं सहायता समूह को मजबूती प्रदान की है कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन दिया

ताकि उन्हें दो वक्त का भोजन उपलब्ध हो सके मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि रुद्रपुर शहर के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाएगा ताकि बरसात में कहीं जलभराव की समस्या ही उत्पन्न न हो उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए शिव अरोरा को विधायक बनाना बहुत जरूरी है

उन्होंने कमल के फूल का बटन दबाने की अपील की इस अवसर पर पार्षद किरण राठौड़ शिव कुमार गंगवार अनीता बरेठा अंजू शर्मा डीके गंगवार शिवकुमार शिबू जीके शर्मा धीरेश गुप्ता विजय डे किशन पाल गंगवार किशन पाल राठौर आदि मौजूद थे
