आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने गोवा की राजधानी पणजी में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि अगर कांग्रेस ने इतने सालों में जनता के लिए काम किया होता तो उनके जैसे आदमी को राजनीति में आने की जरूरत ही न पड़ती आपको बता दे केजरीवाल का यह बयान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के उस तंज के बाद आया है

जिसमें उन्होंने आप संयोजक को छोटा मोदी करार दिया था उन्होंने कहा था कि गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपना आधार खो रही है और केजरीवाल भाजपा को कवर फायर देने आए हैं सुरजेवाला के इसी बयान पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा उन्हें जो बोलना है बोलने दीजिए आखिर इससे क्या फर्क पड़ता है असल में सुरजेवाला जी अपने सपनों में भी मुझे भूत की तरह देख लेते हैं

24 घंटे हर वक्त मैं ही उनके दिमाग में रहता हूं कांग्रेस के नेता मेरे बारे में भद्दी बातें कहते रहते हैं उन्होंने कहा कि गोवा में लोग आप के लिए मतदान करेंगे क्योंकि उनकी पार्टी अच्छे काम करती है गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही आप ने चुनावी उम्मीदवारों को वफादारी की शपथ दिलाई थी इसके कुछ दिन बाद ही गोवा में कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों के हलफनामे पर हस्ताक्षर करने और राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी की वफादारी की शपथ लेने की योजना बनाई

हालांकि इस पर केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता का आम आदमी पार्टी की सभी अच्छी चीजों की नकल करने के लिए स्वागत है उन्होंने कहा उन्हें हमारी अच्छी चीजों की नकल करने दें हम चाहते हैं कि कांग्रेस हमारी योजनाओं को राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी लागू करे जहां वह सत्ता में है
