भाजपा के स्टार प्रचारक सांसद एवं भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार मनोज तिवारी आज रूद्रपुर में भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे और डोर टू डोर जनसंपर्क भी करेंगे जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी ने बताया कि सांसद मनोज तिवारी अपरान्ह पौने तीन बजे लालकुंआ से रूद्रपुर पहुंचेंगे

यहा सिटी क्लब में उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा इसके बाद सांसद तिवारी भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे इसके पश्चात पत्रकारों से वार्ता करेंगे तत्पश्चात देर शाम तक डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे शाम साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक प्रभावी मतदाताओं से संपर्क और उसके बाद विधानसभा टोली के साथ बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे

रात्रि विश्राम मनोज तिवारी रूद्रपुर में ही करेंगे अगले दिन 5 फरवरी को दस बजे किच्छा पहुंचेंगे और साढ़े 11 से 12.30 तक भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगें उसके बाद एक बजे तक डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे दो बजे गदरपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अरविंद पाण्डे के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे

और तत्पश्चातत दिनेशपुर में डोर टू डोर जनसंपर्क में प्रतिभाग करेंगे शाम पंच बजे गदरपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे जिला मीडिया प्रभारी मिगलानी ने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है
