कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 5 फरवरी को उत्तराखंड में 2 स्थानों किच्छा और ज्वालापुर में वर्चुअल सभाओं को संबोधित करेंगे विधानसभा क्षेत्र किच्छा के साथ ही आसपास की किसान बहुल सीटों के समीकरणों को देखते हुए राहुल के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है उत्तराखंड में चुनाव प्रचार में कांग्रेस किसी भी स्तर पर कसर नहीं छोड़ना चाहती

बीते बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देहरादून में चुनाव घोषणापत्र जारी करने के साथ ही वर्चुअल माध्यम से 70 विधानसभा क्षेत्रों में रैली को संबोधित किया था अब कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी शनिवार को उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं पार्टी ने राहुल की वर्चुअल सभाओं के लिए किसान बहुल और अल्पसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों को चुना है

वह शनिवार सुबह 12.10 बजे ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा पहुंचेंगे वहां मंडी में किसान संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे विधानसभा क्षेत्र किच्छा के साथ ही आसपास की किसान बहुल सीटों के समीकरणों को देखते हुए राहुल के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है इसके बाद वह इसी दिन दोपहर करीब चार बजे हरिद्वार जिले में ज्वालापुर क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे

इस दौरान राहुल की रैली से राज्य के 70 विधानसभा क्षेत्र भी जुड़े रहेंगे निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक वर्चुअल रैली स्थलों पर एक-एक हजार व्यक्ति शामिल हो सकेंगे राहुल शाम को हरकीपैड़ी में गंगा आरती में भी शामिल होंगे देर शाम उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है
