काशीपुर में आप प्रत्याशी एवं चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने नगर निगम के कामकाज पर गंभीर आरोप लगाए हैं कूड़ा तौल में करोड़ों के खेल होने की बात करते हुए दीपक बाली ने राज्यपाल को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की एसआईटी जांच कराने और दोषी पाए जाने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है नगर निगम से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मिली जानकारी के आधार पर दीपक बाली ने उक्त आरोप लगाये हैं

उन्होंने विधायक हरभजन सिंह चीमा और मेयर ऊषा चौधरी पर लापरवाही का आरोप लगाया है जिसके चलते काशीपुर नगर निगम में कूड़ा निस्तारण को लेकर जो अनुबंध किए गए उनमें करोड़ों रुपए के बंदरबांट किये गये जिस धर्मकांटे पर कूड़े का तौल दिखाया गया है वह काशीपुर क्षेत्र में है ही नहीं शुभ दर्शन नाम के इस धर्म कांटे का माप तौल कार्यालय में पंजीकरण भी नहीं है इसका लिखित पत्र माप तौल विभाग ने दिया निगम की तरफ शुभ दर्शन धर्म कांटे के नाम की जो पर्ची लगाई गई है उस पर उसका कोई पता भी नहीं लिखा है

बाली ने बताया कि 1 अप्रैल 2019 से दिए गए कूड़ा निस्तारण के ठेके की अवधि 3 वर्ष थी मगर संदिग्ध कारणों के चलते यह ठेका मात्र 17 महीने में खत्म कर दिया गया उक्त तिथि से 17 महीने तक औसतन जो खर्च आया वह 42 से 69 लाख रुपए प्रतिमाह तक पहुंच गया दीपक बाली ने कहा उनकी सक्रियता के बाद आनन फानन में नया अनुबंध किया गया और नई कंपनी के साथ वही खर्च अगले अनुबंध में मात्र साढ़े 26 लाख रुपये रह गये मेयर को जवाब देना चाहिए कि जो कूड़ा पूर्व में 42 से 69 लाख रुपये प्रतिमाह तक उठाया जा रहा था वह मेरे राजनीति में आने के बाद मात्र साढ़े 26 लाख रुपये प्रतिमाह क्यों हो गया इसका मतलब 17 माह तक जनता के खून पसीने की कमाई को दोनों हाथों से लूटा गया

उन्होंने कहा कि नगर निगम में 25 लाख से ऊपर का काम होने पर ई टेंडरिंग का प्रावधान है लेकिन इसमें यह भी नहीं किया गया जिन वाहनों से कूड़ा उठान और तौल दिखाये गये हैं वह गाड़ी नंबर न देकर व्यक्ति का नाम दिया गया है टेंडर की प्रक्रिया में शासन से नियुक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी को क्यों नहीं शामिल किया गया? उनकी जगह एक स्थानीय कर्मचारी को चार्ज देकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी की भूमिका अदा कराई गई इस मामले पर मेयर ऊषा चौधरी का कहना है कि स्वास्थ्य बेहतर न होने के चलते उनके संज्ञान में उक्त मामला नहीं है इसके बारे में जानकारी के बाद ही मीडिया के सामने अपना पक्ष रखूंगी
