किच्छा के ग्राम खुर्रपिया व ग्राम बूढ़ा किच्छा क्षेत्रवासियों के पास जनसंपर्क के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तिलकराज बेहड़ पहुंचे तो पूरे जनसमुदाय ने जोश और उत्साह के साथ कांग्रेस का समर्थन किया तिलकराज बेहड़ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई बेरोजगारी के विरूद्ध कांग्रेस के युद्ध में सभी सहयोग कर रहें हैं

और कांग्रेस के पक्ष मे 14 फरवरी को मतदान करने जा रहें हैं तिलकराज बेहड़ ने कहा ग्राम खुर्रपिया व ग्राम बूढ़ा किच्छा की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद स्नेह देकर कांग्रेस के प्रति आम जनमानस के अपार समर्थन का पता चल रहा है

14 फरवरी को यहां के लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है और हमनें भी वादा नहीं इरादा किया है कि यहां रूके हुए सारे काम प्राथमिकताओं के साथ पूरे करेंगे तिलकराज बेहड़ ने कहा किच्छा के ग्राम खुर्रपिया व ग्राम बूढ़ा किच्छा पिछले दस सालों से भाजपा कुशासन की वजह से पिछड़ा हुआ है

यहां विकास के नाम क्षेत्रवासियों को केवल भाजपा ने ठगा है आज जनसंपर्क के दौरान हमारी भावी पीढ़ी से लेकर बुजुर्गों तक का आशीर्वाद स्नेह मिला है आप सभी में कांग्रेस के लिए इतना जोश और समर्थन देख कर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है
