उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में सिर्फ छह दिन शेष बचे हैं भाजपा ने रुद्रपुर में जनादेश पाने के लिए पूरी ताकत झोंंक दी है भाजपा की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और सांसद लॉकेट चटर्जी ने सोमवार को रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में धुंआधार नुक्कड़ सभाएं की और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की नुक्कड़ सभाओं में सांसद लॉकेट चटर्जी डबल इंजन की भाजपा सरकार के काम गिनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी

उन्होंने हिंदुत्व का मुद्दा भी शिद्दत से उठाया उन्होंने कहा कि आठ साल पहले लोग जिन नेताओं को राम का नाम लेने से भी चिढ़ होती थी वही आज खुद को हिंदु साबित करने का प्रयास कर रहे हैं सांसद लॉकेट चटर्जी ने कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा को गले लगाया आपको बता दे एक निर्दलीय प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने आमना सामना होने पर भाजपा सांसद लाकेट चटर्जी के काफिले पर हमला कर दिया था

जब महानगर के संजय नगर में जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी राकेट लाकेट चटर्जी और कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा आमने-सामने आए तो दोनों एक दूसरे के गले लग गए यही सनातनी धर्म है यही हिन्दुत्व की पहचान है भाजपा को मा बताने का ढोंग करने वाला भाजपा सांसद के काफिले पर हमला करता है और दूसरी तरफ अलग विचारधारा की यानी कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा सांसद लाकेट चटर्जी और भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा की पत्नी सीमा अरोरा के गले लग जातीं हैं यही सनातन धर्म के संस्कार हैं

कांग्रेस प्रत्याशी को गले लगाने के बाद मीना शर्मा और लाकेट चटर्जी ने कहा कि भले ही हमारी पार्टियों की विचारधारा अलग है लेकिन महिला होने के नाते हमें महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा के काम करना है हमें महिलाओं के हक की लड़ाई लड़नी है जब दो अलग विचारधारा की महिला नेता मिल रही थी तब दोनों दलों के समर्थक भी प्रसन्न थे
