चुनावो में शांति और कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री ने फ्लैग मार्च निकाला इस दौरान लोगों से कोविड नियमों का पालन करते हुए बेखौफ होकर मतदान करने की अपील की गई

गुरुवार को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में कोतवाल विक्रम राठौर के नेतृत्व में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला फ्लैग मार्च कोतवाली से होते हुए इंदिरा चौक गांधी पार्क रोड मुख्य बाजार गल्ला मंडी होते हुए काशीपुर बाइपास रोड पर पहुंची

जहां से सिविल लाइन आदर्श कालोनी इंदिरा कालोनी सिंह कालोनी शांति विहार कालोनी भूरारानी होते हुए काशीपुर रोड पर पहुंची इस दौरान लोगों से कानून और शांति व्यवस्था बनाने की अपील की गई कहा कि कोविड नियमों का पालन किया जाए

किसी के दबाव में आकर मतदान न करें फ्लैग मार्च में एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा मौजूद थे
