ऊधम सिंह नगर जिले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सोमवार को मतदान होगा बूथों के लिए पोलिग पार्टियां रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना होगी इस बार ऊधम सिंह नगर में करीब 13 लाख मतदाता 72 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदान से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई है 14 फरवरी को मतदान होगा इस बार ऊधम सिंह नगर में कुल 1488 बूथ बनाए गए हैं

जिसमें करीब 13 लाख मतदाता वोट डालेंगे सोमवार को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा इसके लिए रविवार को 1488 पोलिग पार्टियां सुबह आठ बजे से अपने बूथों के लिए कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना होंगी चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार बिगवाड़ा मंडी में कोविड से बचाव को थर्मल स्कैंनिग सभी कार्मिकों की की जाएगी इसके साथ ही कोविड के गाइडलाइन का पालन करते हुए टीम रवाना होगी

मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाईं ने बताया कि टीम में चार लोग रहेंगे जिसमें एक पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय शामिल होंगे एआरटीओ प्रवर्तन बीके सिंह ने बताया कि पोलिग पार्टियों की ड्यूटी में 334 गाड़ियां लगाई गई हैं जबकि 10 प्रतिशत रिजर्व रखी गई हैं आपको बता दे

शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिले के 1488 बूथों पर 14 राजपत्रित अधिकारी 24 निरीक्षक 132 उप निरीक्षक 8 महिला उप निरीक्षक 95 हेड कांस्टेबल 1013 कांस्टेबल 185 महिला कांस्टेबल 2495 होमगार्ड व पीआरडी 30 वन दारोगा व वन रक्षक 3 कंपनी पीएसी 25 कंपनी पैरामिलिट्री की तैनाती की जा रही है
