सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता ने खुलकर भाजपा को समर्थन दिया है जनता के इसी विश्वास ने मुझे काम करने की और ऊर्जा दे दी है जनता ने प्रदेश में हुए विकास कार्यों को देखकर ही अपना मत दिया है

इस बार उत्तराखंड की जनता सारे मिथक तोड़कर इतिहास रचने जा रही है हमारा 60 पार का नारा भी एक उदय की तरह सच ही साबित होगा सीएम धामी ने सुबह घर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना की इसके बाद माता बिशना देवी व पत्नी गीता धामी के साथ उन्होंने नगरा तराई स्थित आदर्श विद्यालय बूथ में मतदान किया

इसके बाद वह शाम तक करीब 90 से अधिक बूथों तक पहुंचे जनता का रुझान एकतरफा भाजपा के पक्ष में नजर आया है हम तो पूरी तरह से आश्वस्त हैं प्रचंड बहुमत की सरकार फिर से बन रही है

10 मार्च को मशीन कमल ही कमल उगलेगी हमारे विकास कार्यों को देखते हुए जनता ने राष्ट्रहित जनहित व प्रदेश हित में मतदान किया है पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का विकास बहुत तेजी से हुआ है उन्होंने देशवासियों को जीवन में कवच देने का काम किया है
