हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया ऊना के टाहलीवाल में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में पहले धमाका हुआ और धमाके के बाद भीषण आग लग गई हादसे में 10-15 महिलाओं के जलने की खबर है अब तक 6 महिलाओं की मौत की पुष्टि हो गई है

10 लोग गंभीर रूप से घायल है आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया आग बुझाने के लिए अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए

एक घायल महिला ने बताया कि विस्फोट के समय फैक्टरी में करीब 30 से 35 लोग काम कर रहे थे अचानक जोरदार धमाके के बाद फैक्टरी में आग भड़क गई हादसे में अब तक 6 महिला कामगारों की मौत की पुष्टि हुई है

डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है
