आजकल छोटी-छोटी बातों पर भी बड़े-बड़े विवाद हो जाते हैं खासकर युवा पीढ़ी बिना कुछ सोचे समझे गुस्से में आकर आत्मघाती कदम उठाने से परहेज नहीं करती इसकी एक तस्वीर उधम सिंह नगर में देखने को मिली है दिनेशपुर में एक युवती की उसके माता-पिता से बहस हो गई इसके बाद युवती ने खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली बीच बचाव में युवती और उसकी मां दोनों झुलस गई

दोनों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है सूत्रों के मुताबिक उधम सिंह नगर जनपद के दिनेशपुर वार्ड नंबर 9 में रहने वाले विनय कुमार की 17 वर्षीय पुत्री रिया का सुबह-सुबह घर पर अपनी मां और पिता के साथ झगड़ा हो गया दोनों की कहासुनी देखते ही देखते बहुत बढ़ गई कहासुनी बढ़ने पर नाराज युवती ने खुद पर केरोसिन तेल छिड़क लिया और आग लगा ली यह देखकर मोहल्ले में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया

परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग बुझ पाती तब तक युवती गंभीर रूप से झुलस चुकी थी इस दौरान युवती को बचाने गई उसकी मां की आग में झुलस गई परिजनों ने फौरन 108 एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया इसके बाद एंबुलेंस से दोनों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया

आपको बता दे अब हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में दोनों को भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है दोनों को बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो युवती 70 फ़ीसदी से अधिक जल चुकी है और उसकी हालत नाजुक स्थिति में है
