रुद्रपुर में एसओजी व एडीटीएफ की टीम ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है उसके कब्जे से नशे के 490 इंजेक्शन बरामद किए यह इंजेक्शन यूपी से लाए जा रहे थे सोमवार रात बराड़ कालोनी को जाने वाले तिराहे के पास पुलिस टीम ने चेकिंग करते हुए

बाइक सवार इंदिरा कालोनी गली नंबर दो निवासी कपिल गोयल उर्फ विक्की उर्फ संकट को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से डायजापाम व्यूप्रीनोफाईन व फिनरामीन मिथालेट के 590 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए जिसकी कीमत एक लाख रुपये है

साथ ही उसके पास से 11,250 रुपये भी बरामद किए गए पूछताछ में कपिल ने पुलिस को बताया कि नशीले इंजेक्शन वह बिलारी यूपी निवासी युवक से लेकर ट्रांजिट कैंप बेचने के लिए ला रहा था वह ट्राजिट कैंप निवासी युवक के कहने पर नशीले इंजेक्शन खरीदकर ला रहा था उसने बताया कि इजेक्शनों व दवाइयों को 800 रुपये प्रति सेट के हिसाब से बेचते हैं

पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस टीम में सीओ परवेज अली एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट एडीटीएफ कमाल हसन सुरेद्र प्रताप सिंह विकास चौधरी कंचन अरुणा दीपक कठैत राजेंद्र कश्यप आदि थे
