हरिद्वार के ड्रीम प्रोजेक्ट रिंग रोड की आखिरी चरण की बाधा भी दूर हो गई केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से गंगा पर बनने वाले प्रदेश के सबसे लंबे पुल को स्वीकृति दे दी है रिंग रोड के पहले चरण में 15 किमी 300 मीटर लंबे फोरलेन निर्माण के लिए रेल मंत्रालय के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का चयन हो गया है अप्रैल से निर्माण शुरू हो जाएगा और करीब दो साल में पूरा होगा

रुड़की से बिजनौर की आवाजाही के लिए वाया हरिद्वार होकर आना जाना पड़ता है इससे हरिद्वार में वाहनों का दबाव बढ़ता है पर्व स्नानों पर चंडी पुल पर हर समय जाम लगता है जाम की समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने रिंग रोड निर्माण की दूरगामी योजना बनाई है रिंग रोड दो चरणों में तैयार होनी है रिंग रोड का पहला चरण बहादराबाद बाईपास से शुरू होगा और श्यामपुर थाना क्षेत्र के अंजनी चौकी एनएच 74 पर खत्म होगा इससे हरिद्वार-दिल्ली हाईवे के वाहन सीधे नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे के लिए आवाजाही कर पाएंगे

एनएचएआई के अभियंता कपिल जोशी ने बताया कि गंगा पर 3.5 किमी लंबा पुल बनेगा पुल को मेजर ब्रिज नाम दिया गया है एप्रोच छोड़कर पुल की लंबाई 2.561 किमी होगी यह पुल उत्तराखंड में सबसे लंबा वाहनों के आवाजाही करने वाला होगा कपिल जोशी ने बताया कि पुल और रिंग रोड 45 मीटर चौड़ी होगी फोरलेन पर दोनों तरफ सर्विस रोड बनेगी सर्विस रोड में जगह-जगह शॉपिंग सेंटर निर्माण की योजना भी है वाहनों की रिपेयरिंग की दुकानों के अलावा फास्ट फूड कार्नर खुलेंगे इनका निर्माण और आवंटन एनएचएआई करेगी कई गांवों से होकर रिंग रोड गुजरेगी

इसके लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है चालीस फीसदी किसानों को 120 करोड़ का मुआवजा भी वितरण हो चुका है आपको बता दे प्रस्तावित रिंग रोड ने क्षेत्र में जमीनों की कीमतों को आसमान पर पहुंचा दिया है बहादराबाद से जिन गांवों से होकर रिंग रोड प्रस्तावित है वहां जमीनों की कीमतों में तेजी है किसान आदेश सैनी ने बताया कि रिंग रोड से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे गांवों को जोड़ने वाले रिंग रोड के कट के आसपास तरह-तरह की दुकानें खुल सकेंगी
