विगत 21 वर्षों से लगातार कावड़ यात्रा लेकर जा रहे महाकाल कावड़ संघ की यात्रा इस वर्ष भी हर्षो उल्लास के साथ प्रारंभ हुई महाकाल कावड़ संघ के प्रधान एवं प्रमुख सेवादार राजीव अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया

भोलेनाथ की कृपा से यह यात्रा विगत 21 वर्षों से लगातार जा रही है एवं हरिद्वार से गंगा मैया को सांवरिया अपने कंधे पर सवार लेकर गदरपुर की ओर वापसी आते हैं उन्होंने बताया विगत लगभग 15 वर्षों से महाकाल कावड़ संघ के माध्यम से जो भी कांवरिया कावड़ के लिए जाता है उन शिव भक्तों के लिए पूरी भोजन व्यवस्था दवाई व अन्य समस्त जरूरत की व्यवस्था की जाती है

उन्होंने बताया इस वर्ष भी 7 शिव भक्तों द्वारा महाकाल कावड़ संघ के साथ जल भरा गया जो यात्रा के पहले दिन नजीबाबाद दूसरे दिन शेरकोट तीसरे दिन कुंडा व चौथे दिन दोराहा के पश्चात पाँचवे दिन गदरपुर पहुचेंगी

महाकाल कावर संघ के सेवादारों में माधव अरोरा लक्की भुसरी अंशुल तनेजा सौरव बजाज सतीश कुमार कालू तनेजा गुरजोत गुलाटी अनमोल गण्डा अंशुल मुंजाल सागर अरोरा विशु छाबड़ा नवीन खेड़ा गौरव बत्रा जय वीरू कारीगर साथ है
