रूस-यूक्रेन में युद्ध के बीच भारतीय शेयर बाजार साल के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के ऐलान से भारत का शेयर बाजार धड़ाम हो गया

सेंसेक्स करीब 2000 अंक लुढ़क कर 55 हजार 300 अंक के नीचे आ गया वहीं निफ्टी भी अब 600 अंकों का गोता लगाकर 16450 के स्तर पर आ गया है इस भारी गिरावट की वजह से निवेशकों को करीब 8 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है गुरुवार के कारोबार में बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 स्टॉक रेड जोन में हैं

सबसे बड़ी गिरावट का तमगा बैंकिंग और आईटी स्टॉक पर लगा है इंडसइंड बैंक का स्टॉक करीब 7 फीसदी टूट चुका है इसके बाद एशियन पेंट महिंद्रा एंड महिंद्रा टेक महिंद्रा विप्रो बजाज फाइनेंस एचसीएल बजाज फिनसर्व मारुति के स्टॉक में भी 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही

बाजार में बिकवाली का माहौल ऐसा है कि बीएसई इंडेक्स में सबसे कम गिरावट भी 2 फीसदी की रही
