यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमिर जेलेंस्की ने एलान किया है कि वे रूस से सारे राजनयिक संबंध तोड़ रहे हैं इसी के साथ उन्होंने एलान किया कि वे रूस के आगे सरेंडर नहीं करेंगे और जो कोई भी देश की रक्षा के लिए आगे आना चाहता है उसे हथियार मुहैया कराएंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ हमले की घोषणा कर दी है इसके साथ ही पिछले कई महीनों से जताई जा रही युद्ध की आशंका आखिरकार सच साबित हो गई

एक तरफ रूस का कहना है कि वह यूक्रेन के लोगों को बचाने के लिए यह कार्रवाई कर रहा है तो दूसरी तरफ यूक्रेन उसकी धरती पर किसी भी तरह के नरसंहार से इनकार करता आया है अमेरिका और उसके सहयोगी बार-बार रूस को परिणाम भुगतने की चेतावनी देते आ रहे हैं रूस और यूक्रेन के हालात पर संयुक्त राष्ट्र में एक आपात बैठक चल रही है इस बैठक में रूसी सदस्य ने कहा राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में वर्षों से मुसीबतों का सामना कर रहे लोगों को बचाने के लिए स्पेशल ऑपरेशन की घोषणा की है

हम वहां हो रहे नरसंहार को रोकना चाहते हैं यह निर्णय संयुक्त राष्ट्र चार्टर के आर्टिकल 51 के तहत लिया गया है हम वहां के हालात का जायजा लेंगे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है कि विदेश मंत्रालय यूक्रेन से छात्रों सहित लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए कदम उठा रहा है यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद है इसलिए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है

केंद्र सरकार सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी वही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमिर जेलेंस्की के सलाहकार ने रूस के हमले में 40 यूक्रेनी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि दर्जनभर से ज्यादा सैनिक घायल भी हुए हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले हम उसके सामने झुकने वाले नहीं हैं उन्होंने कहा कि हम रूस के हर हमले का करारा जवाब देंगे
