उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में अमेठी रायबरेली सुल्तानपुर चित्रकूट प्रतापगढ़ कौशांबी प्रयागराज बाराबंकी अयोध्या बहराइच श्रावस्ती और गोंडा में मतदान चल रहा है कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है

उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है पथराव और फायरिंग भी हुई है प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बनोही गांव के मतदान केंद्र पर पर जा रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर 50 की संख्या में रहे लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया हमलावरों ने गुलशन यादव के काफिले की 3 गाड़ियां तोड़ डाली आरोप है

कि इस दौरान 3 राउंड फायरिंग भी की गई खबर पाकर भारी फोर्स मौके पर पहुंची आपको बता दे विधानसभा कुंडा के पहाड़पुर बनोही पोलिंग बूथ पर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के ऊपर राजा भैया के आदमियों के द्वार जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है

जानकारी है इस घटना में कई लोगो का सर फट गया है और गड़िया तोड़ दी गई है और गलत तरीके से वोट डालाने का की भी बात कही जा रही है
