रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को एक बड़ा बयान दिया सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया दुनिया में शांति कायम करने के लिए इस सिद्धांत का पालन किया जाना चाहिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बयान के जरिए दुनिया को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हमें अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है आपको बता दे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के बैरिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे उन्होंने यूक्रेन रूस के बीच गतिरोध को कम करने की दिशा में देश की भूमिका के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में शांति चाहता है यूक्रेन में जो कुछ हो रहा है

वह चिंताजनक है हम चाहते हैं कि शांति बनी रहे भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया हमारा मानना है कि विश्व शांति के लिए सभी देशों को इस सिद्धांत का पालन करना चाहिए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को लाने के लिए हर संभव कोशिशें की जा रही हैं इन भारतीयों को सरकार के खर्चे पर देश वापस लाया जाएगा इसके लिए हमने यूक्रेन के पड़ोसी देशों से उड़ानों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है
